पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व सुशील कुमार मोदी जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए बैठक


जहानाबाद
स्व सुशील मोदी की जयंती को लेकर विधि प्रकोष्ठ की हुई बैठक। जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में पूर्व उप मुख्य मंत्री स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जयंती समारोह को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ को बैठक संयोजक रजनीश कुमार की अध्यक्ष्ता में की गई, जिसमें 5 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी की जयंती समारोह पर चर्चा हुई।उक्त कार्यक्रम के लिए जहानाबाद के भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्तागण एवं अधिकारियों के साथ अधिक से अधिक संख्या में 5 जनवरी को पटना जाने का निर्णय लिया गया। और अधिवक्ता सदस्यों को इस कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष सह जहानाबाद अरवल जयंती प्रभारी शशि रंजन विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक बिंदु भूषण प्रसाद, विमलेश कुमार, जहानाबाद भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता मंच के क्षेत्रीय प्रभारी सुधीर शर्मा, अधिवक्ता अरुण कुमार, मनोज कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता कृष्ण मुरारी उर्फ गुड्डू, राम बिंदु सिन्हा, पूर्व संयोजक प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, संजय चौधरी, शहजाद आमिर, विनीता सिन्हा सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।