पूर्व पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडु,डाॅ.करुणा सागर के सौजन्य से रेडक्रॉस, जहानाबाद को मिला 500 कम्बल


जहानाबाद
रेडक्रॉस सोसाइटी,जहानाबाद को आज एक महत्वपूर्ण सहायता प्राप्त हुई।तमिलनाडु के पूर्व पुलिस महानिदेशक डाॅ.करुणा सागर ने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,जहानाबाद को 500 कम्बल प्रदान किया।रेडक्रॉस भवन, पश्चिमी गांधी मैदान, जहानाबाद के सभाकक्ष में प्रबंध समिति सदस्यगण एवं आजीवन सदस्य, रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद की मौजूदगी में सोसायटी के चेयरमैन, डाॅ.सत्येंद्र कुमार एवं वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद को स्वयं डाॅ करुणा सागर ने 500 कम्बल प्रदान किया।विदित हो कि रेडक्रॉस सोसायटी,जहानाबाद की पहल पर समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों को सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डाॅ करुणा सागर ने यह कम्बल उपलब्ध कराया।
रेडक्रॉस के सभाकक्ष में पूर्व पुलिस महानिदेशक, तमिलनाडु श्री सागर को सोसायटी के चेयरमैन डाॅ.सत्येंद्र कुमार ने शाॅल एवं वाइस-चेयरमैन इबरार अहमद ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।सोसायटी प्रबंध समिति के सदस्य सुनीता कुमारी,प्रह्लाद कुमार,रजनीश कुमार विक्कू,आजीवन सदस्य प्रो.उमाशंकर सिंह सुमन,रमेश कुमार यादव ने गुलाब का फूल भेंट कर श्री सागर का स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के आजीवन सदस्य सुनील कुमार,स्वयंसेवक शैलेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव राजकिशोर एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध समिति सदस्या सुनीता कुमारी ने किया।