देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
पूर्व मुखिया प्रत्याशी की लंबी बीमारी के बाद मौत


जहानाबाद ।। सदर प्रखंड के कल्पा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी नरेश पासवान उर्फ डोमन मिस्त्री की मौत लंबी बीमारी के बाद हो गया । वे 75 वर्ष के थे । उनके निधन से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई । वह अपने पीछे चार पुत्र एवं दो पुत्री छोड़ गए । मौत की खबर सुनकर समाजसेवी राजीव कुमार रंजन उनके पैतृक गांव बाजार टाली पहुंचे । जहां परिवार वालों को इस दुख घड़ी में साहस देने की भगवान से प्रार्थना किया । वे 2007 के पंचायत आम चुनाव में कल्पा पंचायत से मुखिया पद पर चुनाव लड़े थे । जो दूसरे स्थान पर रहकर अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा था । मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति नरेश पासवान की मौत पर प्र अजय कुमार , सुरेश पासवान , महेश पासवान , नंदकिशोर गोस्वामी , बिंदेश्वर दास ने गहरा दुख प्रकट किया है ।