पिंजौरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष राजदेव यादव द्दारा जनता के लिए सम्मान समारोह का किया गया आयोजन


जीत के बाद अक्सर जीतने वालों का सम्मान किया जाता है लेकिन जहानाबाद के पिंजौरा पंचायत में कुछ अलग ही देखने को मिला
यहाँ पैक्स का चुनाव जीतने के बाद राजदेव यादव द्दारा जनता के लिए सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन समाजसेवी डॉक्टर सुल्तान रज़ि द्वारा किया गया इस अवसर पर पीजौरा पंचायत के मुखिया रामानन्द यादव सहित काफी संख्या में पिंजौरा पंचायत की जनता मौजूद थी कार्यक्रम में सबसे पहले जनता की ओर से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले राजदेव यादव को बुके देकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
तत्पश्चात मुखिया सहित पिंजरा पंचायत के तमाम जनता को एक-एक कर टैक्स अध्यक्ष राजदेव यादव द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया माहौल काफी खुशनुमा था पिंजौरा पंचायत के जनता की खुशियां देखते बन रही थी।।
हर कोई राजदेव यादव के पैक्स अध्यक्ष बनने पर ख़ुशी व प्रसन्नता व्यक्त कर रहे थे।।
इस अवसर पर समाजसेवी व प्रखर वक्ता डॉ सुल्तान रज़ि ने राजदेव यादव को पैक्स अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और कहा कि जनता का फैसला बिल्कुल सही है राजदेव यादव अपने पिता मुखिया रामानन्द यादव के पद चिन्हों पर चलकर जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे वही इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष राजदेव यादव ने पिंजौरा पंचायत की जनता का आभार जताया एव कहा कि किसानों के हित मे जितने भी कदम उठाए जाना चाहिए वो तमाम कदम उठेंगे बेहतर से और बेहतर करने का प्रयास करूंगा पहले भी हमारे पिता पिंजौरा पंचायत की जनता के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहे हैं उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर किसानों के लिए मजदूरों के लिए एवं पिंजरा पंचायत की जनता के लिए काम करता रहूंगा बस जनता का आशीर्वाद हमें मिलते रहना चाहिए