पी०पी० पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन


जहानाबाद
स्थानीय प्रतिभा नगर अवस्थित प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल, एरोड्रम के खेल मैदान में आज विद्यालय का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता का शुभारंभ पी०पी० शैक्षणिक समुह के चेयरमैन डॉ ० अभिराम सिंह एवं जहानाबाद के एडीएम श्री ब्रजेश कुमार के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में पधारे मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर किया गया । तत्पश्चात स्वागत गान एवं गणेश वंदना के साथ हीं आकाशीय गुब्बारा छोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस दौरान बच्चों के द्वारा परेड से की सलामी दी गई । बच्चों के इस स्वागत से अभिभूत श्री ब्रजेश कुमार ने कहा कि इस विद्यालय से मेरा पुराना लगाव रहा है । मैं यहां अक्सर आता रहता हूं और इस विद्यालय के आंगन में आकर मैं काफी खुश हूं । यूं तो खेल आपसी भाईचारा बढ़ाने का उत्तम मार्ग है लेकिन आज भी जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं बच्चों के साथ जरूर खेलता हूं मैं जहानाबाद ही नहीं अपितु जहां भी मुझे मौका मिला है मैं बच्चों के भविष्य के लिए कार्य करता रहा हूं और मुझे आशा ही नहीं उम्मीद है कि इस जहानाबाद से भी कई खिलाड़ी भविष्य में इस देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । उन्होंने बच्चों की हैसलफजाई करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन में बड़ा महत्व है । खेल द्वारा बालक के मानसिक ,सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है । वहीं मौके पर उपस्थित डॉ० अभिराम सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मन का वास होता है । खेल अनुशासन का पाठ पढ़ाता है । उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षक अतुल कुमार के साथ हीं सभी शिक्षकों के कुशल प्रतिनिधत्व के कारण इस विद्यालय के बच्चों ने झारखण्ड एवं हरियाणा में खेल पुरस्कार अर्जित किए । मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में आप एक बार पुनः इस विद्यालय को गौरवान्वित करेंगे । इस दौरान शारीरिक शिक्षक श्री अतुल कुमार ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 29 दिसंबर तक चलेंगे । जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल , खो खो , जैवलिन थ्रो , कबड्डी आदि खेलों का आयोजन होना है । इस दौरान उपस्थित दर्शकों अपनी पसंदीदा टीमों का भरपूर समर्थन दिया । इस दौरान प्राचार्य के साथ हीं सभी शिक्षक – शिक्षकेत्तर कर्मचारी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते दिखे ।