पी०पी०एम० स्कूल के बच्चों ने किया वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन, एसडीपीओ ने किया उद्घाटन


जहानाबाद
पी पी एम स्कूल वेंकटेश्वर नगर जहानाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने किया तथा अध्यक्षताडॉ० एस०के० सुनील ने किया स्कूल के अध्यक्ष डॉ०एस० के० सुनील एवं डॉ० इंदु कश्यप ने राजीव कुमार सिंह अनुमंडल पुलिस अधिकारी को अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने विज्ञान से प्रेरित कई मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूलों में जरूर कराया जाना चाहिए। जिस तरह से बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है निश्चित ही सही मार्गदर्शन का परिणाम है।
विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान कक्षा -5 के रिया एण्ड ग्रुप अर्थक्वेक अलार्म, कुंदन एण्ड ग्रुप वॉटर प्यूरीफायर ,समीर -लाइट बल्ब, यीशु स्मार्ट सिटी,रोमिन्स एण्ड ग्रुप वॉटर
वाइन्ड मिल कक्षा-6 के रविश एण्ड ग्रुप फार्मिंग मेथड, दीपक एण्ड ग्रुप टेंपरेचर शोइंग डिवाइस,ईशा एण्ड ग्रुप डिजास्टर अलर्ट, कक्षा-7 कुणाल एण्ड ग्रुप हाइड्रो इलेक्ट्रिकसिटी कक्षा-8 अमन एण्ड ग्रुप रेस्पिरेटरी सिस्टम, कक्षा-9 साक्षी एण्ड ग्रुप लाई -फाई, कक्षा-10 पीयूष एण्ड ग्रुप फायर रिमोट सेंसर आदि कई मॉडल प्रस्तुत किए ,जो बड़ा ही सराहनीय व आकर्षक था।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉ०एस०के० सुनील ने कहा कि जिस तरह बच्चों उत्कृष्टता की झलक दिखाई है, आनेवाले दिनों में ये बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में जिला का नाम देश दुनिया में रोशन करेंगे
।उन्होंने उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले छात्र/छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा शिक्षक मनोज कुमार पाठक, जयप्रकाश कुमार, मिथिलेश पाठक, रूपा कुमारी, नीतू कुमारी,प्रिया कुमारी, अमित कुमार,प्रमोद कुमार, विवेक कुमार ,खुशी कुमारी, आचार्य नारायण निराला