नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


हुलासगंज (जहानाबाद)
नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड क्लस्टर खेलकूद प्रतियोगिता हुलासगंज हाई स्कूल के मैदान में आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष रानी देवी एवं समाज सेवी ज्योति मणी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ,जिसकी अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अनीषा भारती ने की, इस अवसर पर उद्घाटन के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष ने कही की नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम जो कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ाने में मदद मिलता है आज पढ़ाई के साथ-साथ खेल को बढ़ावा देना जरूरी है आज भारत के प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत खेल को बढ़ावा दे रहे हैं जो एक बहुत ही प्रशंसनीय कदम है। आज कबड्डी में 6 टीम भाग लिए जिसमें वौरी विजेता और हुलासगंज उपविजेता घोषित किए गए वही रिले दौड़ में रीवा कुमारी हुलासगंज की टीम प्रथम खुशबू कुमारी बोरी की टीम द्वितीय एवं रितु कुमारी गंगापुर की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को समाजसेवी ज्योति मनी के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। अंपायर की भूमिका फिजिकल शिक्षक अभिषेक सर और कबड्डी के रेफरी राहुल कुमार के दिशा निर्देश में आयोजन किया गया ।इस अवसर पर पूर्व मुखिया रविकांत रंजन जी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा , रणधीर कुमार भी उपस्थित थे।