देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
नौकरी छोड़ ने समाज सेवा की चुनी राहतपेश्वर शर्मा के श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित


जहानाबाद
सदर प्रखंड के अमैन गांव निवासी तपेश्वर शर्मा की 90 वर्ष निधन के बाद बुधवार को उनके पैतृक गांव अमैन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर दिल्ली से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार सतीश के सिंह, इंडियन एक्सप्रेस के वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह व भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में उनके पुत्र टाइम्स ऑफ़ ओमान के सीनियर एडिटर पंकज शर्मा से मिलकर संवेदना व्यक्त की। इसके पहले पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, डॉ जगदीश शर्मा ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें उच्च व्यक्तित्व का धनी बताया। प्रबुद्ध जनों ने कहा कि उन्होंने नौकरी छोड़कर गृहस्थ आश्रम में जीवन व्यतीत कर समाज सेवा में बराबर तत्पर रहे जो बिड़ले मिलते हैं। उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए उल्लेखनीय कार्य आज भी मिसाल है।