मुंबई में अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला जी ने सीएम नितिश कुमार का किया भव्य स्वागत|


जहानाबाद
. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मुंबई पहुंचे,जहां होटल ताज में देश के जाने-माने उद्योगपति अरिस्टो फार्मा के एचडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार से पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं अन्य नेताओं का मुंबई की धरती पर भव्य स्वागत किया। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बिहारी राजनेताओं से शिष्टाचार मुलाकात करने भोला बाबू होटल पहुंच कर सभी को बुके और अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया। भोला बाबू ने कहा की आज का दिन मुंबई के लिए ऐतिहासिक है, महाराष्ट्र सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे तमाम नेताओं के प्रति मैं आभार प्रकट करता हूं,जो मुंबई पहुंच कर हम प्रवासी बिहारीयोन का सम्मान बढ़ाया।मुझे भी इस पल का बेसब्री से इंतजार था। मुख्यमंत्री से मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए एमडी ने कहा की बिहार में विकास को रफ्तार देने वाले नीतीश कुमार के कार्यों का अनुसरण आज देश कर रहा है। बिहार में आज कानून का राज है नीतीश ने गुंडाराज का खात्मा कर बिहार में अमन चयन कायम कर वहां के जनता का भरोसा और विश्वास जीता है ,जो काबिले तारीफ है। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी इनके कुशल नेतृत्व में बिहार विकास की बुलंद इबारात लिखेगा।