मेगा स्वास्थ्य शिविर का एसडीपीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन


कुर्था भारत विकास परिषद दक्षिण मगध बिहार प्रांत (पूर्व क्षेत्र) द्वारा मंझियावा ठाकुरबाड़ी में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं बिहार पूर्वी प्रांत का 25 वां शाखा अरवल का उद्घाटन अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल एवं प्रांतीय अध्यक्ष मृतुन्जय कुमार सिंह, अरवल शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस शिविर में फिजिशियन व किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, फिजिशियन डॉ ए एन राय, डॉ विकास कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ चंद्र किरण, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ कनिष्क परमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीड़ी शर्मा, डॉ ऋषिकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम कुमार चौरसिया, डॉ पल्लवी प्रिया, डॉ विनीता शर्मा, शल्य चिकित्सक (सर्जन) डॉ आशीष प्रसाद, डॉ कौशल कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार सिन्हा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय सिम्बा, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शैलेंद्र कुमार ने अपनी सेवाएं दी। जिसमें 875 लोगों का इलाज एवं निःशुल्क हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, हेपेटाइटिस बी, सी, यूरिक एसिड, बोन मैरो
डेनसिटी, फेबियो स्कैन, लिपिड प्रोफाइल आदि जांच की गई। इस मौके पर लोगों को हेल्थ चेकअप एवं उचित चिकित्सीय सलाह तथा निःशुल्क दवा दी गई। इलाज के लिए जिले के कई जगहों से लोग पहुंचे थे। जिसे उन्हें टीम के सदस्यों ने मदद की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे अरवल एसडीपीओ कृति कमल ने कहा कि भारत विकास परिषद दक्षिण मगध बिहार प्रांत (पूर्व क्षेत्र) द्वारा अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नई पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कार दिए जाने का जो कार्य किया जा रहा है। वह अद्भुत व सराहनीय है। इस चेकअप कैम्प के माध्यम से कई लोगों की विभिन्न तरह के बीमारियों की जांच एवं चिकित्सीय सलाह दी गई जिसका
उपचार कराने पर वह स्वस्थ हो सकते है। इस संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह के टीम द्वारा किया जा रहा कार्य की जितनी सराहना की जाए वह कम होगा। उन्होंने कहा कि सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मंझियावा गांव का शौभाग्य है कि सूबे के कई विशेषज्ञ चिकित्सक इस गांव में आकर लोगों को निःशुल्क इलाज कर रहे है इस गांव में जो इस संस्था के नए सदस्य बने है।
उनका कर्तब्य है, जो इस संस्था का उद्देश्य है उसे पूरी ईमानदारी के साथ मानवीय दायित्व समझकर निस्वार्थ सेवा भाव से समाज के भावी पीढ़ी को संस्कारित कर भविष्य में उन्हें देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करें। अरवल जिला शाखा के नए अध्यक्ष बने मनोज
कुमार से आग्रह करूंगा कि इस संस्था का जितना अच्छा उद्देश्य है। उसे लोगों में अवेरनेस फैलाकर सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय के संदेश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएं और इस देश को आगे बढ़ाने में हमारे एक एक नागरिक जिस तरह से यहाँ संकल्प ले रहे है। हमें लगता है कि भारत विकास परिषद विकसित भारत के संकल्प को बहुत जल्दी तरीके से हासिल कर लेगा। वहीं भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मृतुन्जय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि समाज के संभ्रान्त, प्रबुद्ध एवं सम्पन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित, असमर्थ एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का जागरण कर उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर निःस्वार्थ सेवा करने हेतु तत्पर करना एवं समाज की भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिसमें भविष्य में वे देश के श्रेष्ठ नागरिक बन कर देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम तथा समर्थ बन सकें। भारत विकास परिषद् समाज के प्रबुद्ध, सम्पन्न एवं प्रभावी देशभक्त व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक, समाजिक एवं सांस्.तिक संगठन है। जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा तथा नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों द्वारा समाज परिवर्तन के कार्य में संलग्न है। वहीं उन्होंने आए सभी अतिथियों का अभिनंदन किया तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। भारत विकास परिषद जहानाबाद जिला अध्यक्ष के रूप में धीरेंद्र कुमार को मनोनीत किया गया