मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र बेहतरीन कार्य करने के लिए शिक्षिका मीनू कुमारी को पुरस्कृत किया गया ll


जहानाबाद
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक प्रतिकार जहानाबाद के सचिव रणजीत कुमार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर राजकीय मध्य विद्यालय सिहटी के सहायक शिक्षिका मीनू कुमारी को पुरस्कृत किया गयाll यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने पर शिक्षा विभाग ने नॉमिनेट किया था ll शिक्षिका मीनू कुमारी 14 साल से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैंll जनता दल यू के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बधाई देते हुये कहा कि शिक्षिका मीनू कुमारी शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती हैंll शिक्षिका मीनू कुमारी जद यू के वरीय नेता संजय कुमार सिंह की धर्मपत्नी हैं ll उनकी पढ़ाई लिखाई राजस्थान में हुई थीl पूर्व में स्वयं सेवी संस्था में भी कार्य की हैं ll जदयू के प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजूसिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, पूर्व प्रदेश सचिव निरंजन कुमार प्रिंस, जदयू नेता डॉ निरंजन आंबेडकर, अरमान गुड्डू, कुंदन सिंह, रणधीर पटेल, शिक्षिका रीना कुमारी स्नेहा कुमारी,पुष्पांजलि कुमारी,शिखा कुमारी,तनुजा कुमारी बधाई दी ll