जनता दरबार में 6 मामले का किया गया निष्पादन दो मामले में दी गई अगली तिथि


कुर्था (अरवल) भूमि विवाद के मामले को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार आयोजित करने का निर्देश दी गई थी जिसमें थानाध्यक्ष के अलावा अंचलधिकारी समेत कई अधिकारी को मौजूद रहने की निर्देश दी गई थी इसी के कड़ी में शनिवार को कुर्था थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 6 मामले आए हालांकि अंचलधिकारी रितिका कृष्ण के द्वारा ऑन स्पॉट दो मामलों का निष्पादन कर दी गई जबकि दो नए मामलों को लेकर अगली तिथि निर्धारित की गई वहीं मानिकपुर थाने में भी जनता दरबार का आयोजन किया गया जहां दो मामले आए जिसे ओंन स्पॉट निष्पादन किया गया हालांकि जनता दरबार के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग जनता दरबार में पहुंचकर अपनी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से थाने में देते-देखे गए जहां अधिकारियों ने सभी की समस्याओं को बारी-बारी से सुनकर निष्पादन करने का भरोसा दिलाया हालांकि कई मामले को तो त्वरित निष्पादन कर दी गई है शेष मामलों को लेकर अगली तिथि निर्धारित की गई है।