जिप सदस्य ने राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन


जहानाबाद
शहर स्थित एरोड्राम में आयोजित राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 का जिप सदस्य सह राजद के प्रदेश सचिव आभा रानी ने किया। उद्घाटन समारोह की शुरूआत सर्वप्रथम एथलीट राहुल की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ अनुशासन और टीम भावना की सीख देता है। उन्होंने कहा कि एथलीट राहुल जी के स्मृति पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन है। वे अच्छे क्रिकेटर के साथ एक अच्छे इंसान थे। उन्होंने ऐसे आयोजन को लेकर राहुल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सदस्यों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर आयोजक फ्रेंड ऑफ राहुल ने बताया कि एथलीट राहुल की स्मृति पर हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। राहुल एक एथलीट खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छा क्रिकेटर भी थें। वह जहानाबाद क्रिकेट एसोशिएशन का उपाध्यक्ष भी रहे थें। उन्होंने बताया कि पहले मुकाबले में केबीआर और सिक्सर किंग के बीच मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर केबीआर ने बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने टूर्नामेंट में कई टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट 15-15 ओवर का होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 24 दिसंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को 51 हजार रूप्ए और उपविजेता टीम को 31 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस मौके पर राजद नेता विजय मंडल, विजेन्द्र प्रसाद सुधाकर, युवा राजद के प्रदेश महासचिव संजय यादव, शुभम राज उर्फ मीठू, पवन सिंह, अजीत कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, रवि कुमार, दीपू कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमी मौजूद थे।