जिला पदाधिकारी के संज्ञान से रामपुर चाय के लोगों मे जगी आस


अरवल
अरवल करपी प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चाय गांव में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित रंजन के द्वारा किसानों की समस्या के लिए स्थल जांच किया गया कार्यपालक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जिला के प्रभारी मंत्री को दिए गए आवेदन पर जिला पदाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार अपने विभाग के सहायक अभियंता अनुराग ऋषभ कनीय अभियंता संजय कुमार एवं मनोहर कुमार के साथ स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि रामपुर चाय आहर पइन जीर्णोद्धार की अति आवश्यकता है लगभग 300 हैकटेयर खेतों की सिंचाई का सृजन होगा जांच के दौरान पाया गया कि स्थल पर कार्य की जरूरत है बरसात में बाढ़ के कारण फसल की छती होती है इसका प्राक्कलन बनाकर अविलंब अधीक्षण अभियंता लघु सिंचाई अंचल गया को समर्पित कर दिया जाएगा स्वीकृति मिलते ही निविदा के माध्यम से कार्य का निष्पादन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर लगभग एक करोड़ 80 लाख की लागत से उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अंचल अमीन एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा नवी किया गया विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा बिहार सरकार के नाम पर 70 के दशक में जमीन का निबंधन कराया गया था जिसके आधार पर उच्च विद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई कुछ ग्रामीणों के विरोध के कार्य प्रारंभ नहीं की गई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी ने भुमि अपर समाहर्ता को निर्देश दिया कि आप अपने देखरेख में कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें