जिला पदाधिकारी के द्वारा गरीब ,असहाय, भिक्षुको, वृद्धों एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल का वितरण


जहानाबाद
पूरे उत्तर भारत की भांति जहानाबाद जिले में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। जिला पदाधिकारी ,जहानाबाद, श्रीमती अलंकृता पांडे के द्वारा ठंड के मद्देनजर निर्धन, असहाय, बेसहारा वृद्धों ,भिक्षुको एवं दिव्यांगजनों के बीच आज जहानाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक ,दो ,तीन ,यात्री शेड तथा रेलवे परिसर में ऊनी कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने असहाय लोगों की स्थिति का भी जायजा लिया एवं वितरण के दौरान दो वृद्धजनों को जो की रेलवे परिसर में ही दिन रात गुजारने को मजबूर थे ,को तुरंत वृद्धाश्रम में आश्रय दिलाने का निर्देश ,सहायक निदेशक ,समाजिक सुरक्षा को दिया। दोनों वृद्धजनों को जिला में संचालित शांति नगर, मल्लहचक स्थित वृद्धाश्रम में आज ही स्थानांतरित कर दिया गया है ,जहां वृद्धजनों को आवासन ,भोजन ,रख रखाव एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया होगी। जिला पदाधिकारी के द्वारा उप विकास आयुक्त ,अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक , सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया गया कि ठंड का जायजा लेते रहे एवं जरूरतमंदों को गर्म कंबल उपलब्ध कराए। जिला में कंबलों का विकेंद्रित वितरण हो सके एवं पूरे जिला के जरूरतमंद इससे लाभ उठा सके ,इस हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से प्रखंडों में भी वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तर पर भी कंबल उपलब्ध करा दिए गए हैं।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी के द्वारा आज कंबलों का वितरण शुरू किया गया है एवं यह प्रक्रिया पूरे ठंड के मौसम के दौरान जिला में जारी रहेगी।
आज वितरण के दौरान उप विकास आयुक्त, श्री धनंजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन सिंहा,विशेष कार्य पदाधिकारी ,श्री राहुल कुमार एवं सहायक निदेशक ,समाजिक सुरक्षा ,श्रीमती पूनम कुमारी उपस्थित थे।