जिला जदयू कार्यालय में मनाई गई सरदार पटेल की पुण्यतिथि


जहानाबाद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय जहानाबाद में आज भारत के लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत अपने संबोधन में कहा, “सरदार पटेल न केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक थे, बल्कि स्वतंत्रता के बाद देश को एकजुट करने में उनकी भूमिका ऐतिहासिक ।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ निरंजन अम्बेडकर,जदयू जिला उपाध्यक्ष राजू पटेल,प्रो० सुशील कुमार सिन्हा, जिला महासचिव मधेश्वर यादव,सुनील पाण्डेय, जिला सचिव पंकज कुमार राकेश,अनुसूचित जाति अध्यक्ष धनंजय दास,जिला प्रवक्ता अभिजीत आनंद,राजू निषाद,मो० सिमरन, सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।