जहानाबाद शहर की बेटी बनी जज


बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा में जहानाबाद शहर के मल्लहचक निवासी श्रीमती प्रियांशी कश्यप ने सफलता हासिल कर जहानाबाद जिला का नाम रोशन किया हैl उनके पिता हीरालाल लोकसभा सचिवालय दिल्ली में कार्यरत हैं l कुमारी प्रियांशी कश्यप ने यह सफलता पहले प्रयास में ही हासिल की हैl उन्होंने इस सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा,माता-पिता, रिश्तेदार एवं सहयोगी के साथ अपनी कड़ी मेहनत को दिया है l मोहल्ला वासी जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा एवं जद यू वरीय नेता संजय सिंहने बधाई देते हुए कहा कि प्रियाशी कश्यप लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हैl यह संदेश भी दिया कि अगर माता-पिता हर बेटियों को बेटे के समान अवसर प्रदान करें तो किसी भी क्षेत्र में बेटियां पुरुषों से पीछे नहीं रहेगीl न्यायिक सेवा में चयनित होकर जज बनने पर मोहल्ला वासियो गणेश निषाद, बद्री प्रसाद,पिंटू कुमार,गुड्डू निषाद,शिक्षक राजीव रंजन,पिंटू कुमार ने बधाई दी है