जहानाबाद पहुंची स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी, भव्य स्वागत


जहानाबाद
बिहार की महिला रग्बी टीम की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी अनीता और सलोनी ने जिले का मान बढ़ाया है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में आयोजित 68वीं एसजीएफआई अंडर-19 राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 में इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई।
बिहार की बालिका रग्बी टीम ने इस प्रतियोगिता में उड़ीसा को हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि बालक टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। इस शानदार उपलब्धि पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर अनीता और सलोनी का भव्य स्वागत किया गया। 24 और 25 दिसंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार की महिला टीम की जीत राज्य के लिए गर्व का विषय है। जहानाबाद की दोनों खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से टीम को स्वर्ण पदक तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। जहानाबाद स्टेशन पर पहुंचने पर रग्बी खिलाड़ियों, कोच और सचिव ने दोनों विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस ऐतिहासिक जीत के लिए सराहना की। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों की इस सफलता ने जिले में खेलों के प्रति जागरूकता और प्रेरणा का माहौल तैयार किया है। यह उपलब्धि जहानाबाद के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। बिहार रग्बी टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे राज्य को गर्व है।
