जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये आचार्य किशोर कुणाल तथा शिक्षाविद स्व रघुवंश बाबु


जहानाबाद
नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में याद किये गये , आचार्य किशोर कुणाल तथा जहानाबाद एस एस कालेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद स्व रघुवंश बाबु ।
उपस्थित कवि तथा कवयित्री ने एक से बढ़कर एक निर्गुण प्रस्तुत किया । उपस्थित लोगो ने उनके द्वारा किये कार्यो को विस्तार से बताया ।
नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष डा एस के सुनील कि अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।
को – ऑपरेटिव बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता अशोक कुमार , जिले के प्रमुख कर्मकांड के पुरोहित नारायण जी , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा , कवियत्री शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन , मगध विश्वविद्यालय में हिन्दी के शोधार्थी मानसी सिंह, मगही विकास मंच के सचिव अरविंद कुमार आंजाश , अरुण कुमार , लोक कवि विश्वजीत अलबेला , कवि संजय अनुराग , प्रो कृष्ण मुरारी , पत्रकार बिक्रमादिव्य कुमार , ने भी अपनी प्रस्तुति किया । इस अवसर पर कवयित्री सावित्री सुमन तथा मानसी सिंह को सम्मानित किया ।