देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
होम डिलेवरी मुक्त पंचायत बनाने को लेकर हुई बैठक ।


जहानाबाद
सिमरन राज मुखिया बरावाँ प्रखंड काको के अध्यक्षता में एवं पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से पंचायत भवन में (जी पी पी एफ टी ) ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम का बैठक आयोजन किया गया ।
बैठक में संस्थागत प्रसव को कैसे बढ़ाया जाय ,सभी गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण हो ,चार प्रसब पूर्व जांच हो , सभी योग्य लाभार्थियों को एम्बुलेंस की सुविधा मिले ।
कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे को पोषण पुनर्वाश केंद्र रेफरल हॉस्पिटल घोसी में भेजने ,बरावाँ पंचायत को होम डिलिवरी मुक्त पंचायत बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
पिरामल फाउंडेशन से धनंजय कुमार के दुआरा बताया गया कि इस पंचायत को हमलोग सर्व प्रथम होम डिलीवरी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य रखते है उसके बाद कालाजार और फाइलेरिया मुक्त पंचायय बनाने पर कार्य किया ।