एस एस कॉलेज के प्रो विनोद कुमार राय बने अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष, डा मुकेश बने +2 के राज्य संयोजक



जहानाबाद
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार प्रांत का 66वां प्रांत अधिवेशन बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती आरा में 24 से 27 दिसंबर 2024 तक आरा में विधिवत्त संपन्न हुआ इसमें करीब 1500 से अधिक दक्षिण बिहार के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज और अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शिवांगी खरवाल वशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने अपने उद्बोधन में अभाविप के इतिहास को अपने अनुभवों के माध्यम से साझा करते हुए कहा कि परिषद का जन्म भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समान महत्वपूर्ण है। उन्होंने परिषद के कार्यों की सराहना की और विद्यार्थियों को समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। सुश्री शिवांगी खरवाल ने अभाविप की कार्यपद्धति और योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आरा से जो आवाज उठेगी, वह न केवल प्रदेश, बल्कि देश भर में एक नई विचारधारा को जन्म देगी। इस अधिवेशन के दौरान तीन महत्वपूर्ण तीन प्रस्तावों के माध्यम से अभाविप ने प्रदेश सरकार से इन मुद्दों पर ध्यान देने की अपील किया।
इस अधिवेशन में जहानाबाद जिले से
70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही, इस अधिवेशन में सत्र 2024-25 के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन भी हुआ। जिनमें प्रो डॉ विनोद रॉय प्रांत उपाध्यक्ष, डॉ मुकेश कुमार प्रांत 10+2 संयोजक , प्रो सुबोध कुमार सुमन , प्रो प्रकाश चंद्रा ,शुभांकरकुमार एवं विष्णु शंकर बने प्रदेश कार्यकरणी सदस्य
एस. एस. कॉलेज जहानाबाद के स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग के अध्यक्ष और वित्तेक्षक डॉ. विनोद कुमार राय को प्रांतीय उपाध्यक्ष का दायित्त्व सौंपा गया। डॉ. राय इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके प्रान्तीय उपाध्यक्ष बनने से जहानाबाद के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में अत्यंत उत्साह है। डॉ. राय की कर्त्तव्यनिष्ठा, समर्पण और नवीन विचारों से प्रभावित विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी है।