एस एस कालेज में मेडल विजेता खिलाडियों का हुआ स्वागत


जहानाबाद
मगध विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय वेट लिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग महिला एवं पुरुष खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का आयोजन एस०एन० सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में 6 से 7 दिसम्बर तक हुआ था। इस प्रतियोगिता में एस एस कॉलेज जहानाबाद के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मेडल जीतने में सफलता हासिल की , जिसमें 16 गोल्ड मेडल और दस सिल्वर मेडल शामिल है। एस एस कॉलेज इस पूरे प्रतियोगिता में रनर और ओवरऑल रनर रहा। महाविद्यालय के पुरुष टीम का नेतृत्व राकेश रौशन एवं महिला टीम का नेतृत्व उजाला कुमारी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने अपने टीम के सदस्यों को बधाई दी और भावी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष प्रो० विनोद कुमार रॉय , अनिल कुमार द्विवेदी,सुबोध कुमार सुमन, नीरज कुमार,प्रेम कुमार , शिवनंदन साव, संजय कुमार आदि शामिल थे ।