ए एन आर पब्लिक स्कूल से छात्र-छात्राएं राजगीर एवं पटना के लिए निकले शैक्षणिक परिभ्रमण पर


डायरेक्टर निर्मला शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जहानाबाद
बच्चों को देश में राज्य में विभिन्न जगहों का समय-समय पर भ्रमण करना जरूरी होता है जिससे उनके बुद्धि का विकास होता है और उन जगहों के इतिहास की जानकारी होती है इसी उद्देश्य से जहानाबाद के ए एन आर पब्लिक स्कूल से छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए राजगीर एवं पटना के लिए रवाना किया गया डायरेक्टर निर्मला शर्मा द्दारा हरि झंडी दिखाकर छात्र छात्राओं को रवाना किया गया इस अवसर पर बच्चों की उत्सुकता एव खुशी देखते बन रही थी बच्चों के चेहरे खुशी से खिल रहे थे
छात्र छात्राओं ने बताया कि हम सब काफी उत्साहित हैं राजगीर नालंदा और पटना के लिए विद्यालय द्दारा हमेशा हमलोगों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर ले जाया जाता है जिससे हमलोगो को बहुत कुछ सीखने को मिलता है मालूम हो कि क्लास 1 से 5 तक के बच्चे पटना एव 6 से 12 तक के बच्चे राजगीर के भ्रमण के लिए निकले।।।इस अवसर पर डायरेक्टर निर्मला शर्मा ने कहा कि ये बच्चे है इनका भी समय समय पर मनोरंजन के साथ साथ ज्ञान वर्धन होना ज़रूरी है इसी उद्देश्य के तहत बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भेजा गया ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो साथ साथ मनोरंजन भी।।रवानगी के समय माहौल काफी खुशनुमा था इस अवसर वरिष्ठ शिक्षक मुकेश कुमार,आलोक कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे और अपनी-अपनी तय भूमिका निभा रहे थे।