ए एएन आर एजुकेशनल ग्रुप की सभी शाखाओं क्रिसमस डे तथा तुलसी पूजन का किया गया आयोजन


जहानाबाद
जहानाबाद जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान एन आर एजुकेशनल ग्रुप की सभी शाखाओं में ,
ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर
एफिलिएटिड टेन (10) + 2, ए एन आर पब्लिक स्कूल ( हाजीपुर जहानाबाद ) एफिलिएटिड टेन ( 10) + 2 ,ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल शकूराबाद, निरंजना ज्ञान निकेतन जहानाबाद में आज क्रिसमस डे और तुलसी पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर क्रिसमस के महत्व और तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में चर्चा की।
क्रिसमस डे ईसा मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। यह दिन प्रेम, करुणा और सद्भावना का प्रतीक है। इस दिन लोग अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को उपहार देते हैं।
इसके साथ ही, तुलसी पूजन भी एक महत्वपूर्ण आयोजन था। तुलसी एक पवित्र पौधा है जो हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इसके औषधीय गुणों के कारण यह कई बीमारियों के इलाज में उपयोगी होता है। छात्रों को तुलसी के महत्व और इसके संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हमारी संस्कृति और परंपराओं के बारे में जागरूक करना था। साथ ही, उन्हें प्रेम, करुणा और सद्भावना के महत्व के बारे में भी बताया गया।