दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने दिखाया प्रतिभा, पूर्व सांसद डा अरुण कुमार ने बच्चो को किया प्रोत्साहित



जहानाबाद
सदर प्रखंड के अंतर्गत संचालित सुलतानी पंडूई में स्थित साईं सेंट्रल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। इस अवसर पर सभी बच्चों ने काफी रोमांचक प्रदर्शन कर माहौल को काफी गर्मजोशी के साथ आगे बढ़ाया।सभी प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सुशोभित करने के उद्देश्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार पूर्व सांसद जहानाबाद ने भी बच्चों के प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाए। इस अवसर बच्चों ने शानदार स्वागत गीत की भी प्रस्तुति की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने एसपी सिंह ने डॉ अरुण कुमार पूर्व सांसद को स्मृति चिह्न एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूरे खेल कूद प्रतियोगिता को देखने के उपरांत डॉ अरुण कुमार ने कहा कि सच में यह विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र का एक मॉडल विद्यालय क्योंकि यहां के बच्चों के अंदर जो मार्च पास्ट किया उसको देखकर यह लगा कि यहाँ के बच्चे पर सच में काफी मेहनत हो रहा है जो इनके अनुशासन एवं संस्कृति में दिख रहा है।
इस वार्षिक खेल प्रतियोगिता में कब्बड्डी बॉयज में टैगोर हाउस, कब्बड्डी गर्ल्स में भी टैगोर हाउस ,खो खो में बॉयज /गर्ल्स में विवेकानंद हाउस, टग ऑफ वार में टैगोर हाउस ने बाजी मारी। वहीं आज के प्रतियोगिता में स्लो साइकिल रेस, लेमन स्पून रेस,वॉलीबॉल, ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, नीडल एंड थ्रेड रेस, टग ऑफ वार ,पार्टनर रेस, बलून रेस, एवं सबसे रोचक शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर रेस का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं संयोजक अनुभव सिंह सभी आगत अतिथियों के साथ विद्यालय के शिक्षकों के सम्पूर्ण समर्पण के लिए उन्हें भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलो में सभी बच्चों ने दम खम दिखाया। इस अवसर स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक अनुभव सिंह ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रंजन कुमार सिंह,स्पोर्ट्स इंचार्ज राहुल शर्मा ,गोल्डन कुमार, सी योगी,राधिका शर्मा,आर्य सिन्हा, स्वीटी कुमारी, नेहा कुमारी ,काजल कुमारी, रिंकू कुमारी ,वैष्णवी कुमारी, अमृता कुमारी,निर्भय सिंह ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।