दो दिवसीय जिला स्तरीय बाल समूह तथा किशोरी समूह सदस्य का प्रशिक्षण का समापन


अभियान द्वारा आयोजित बाल तथा किशोरी समूह सदस्य का दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन
जहानाबाद
प्रशिक्षण शिविर में जहानाबाद जिला के प्रखंड जहानाबाद तथा काको के लक्षित गांव छोटी काको सिकरिया लटनपटी भगवानपुर फिरोजी के50 किशोरी व बच्चे उपस्थित होकर लाभ उठाये ।
प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए अभियान सचिव श्री चन्द्र भूषण जी ने बताया कि -बाल विकास की पांच अवस्थाओं में नवजात, शिशु, बच्चा, प्रीस्कूल और स्कूल-आयु अवस्थाएं है।
गायत्री कुमारी ने किशोरीयों को बताये कि -किशोरावस्था बचपन और वयस्कता के बीच जीवन की एक दबावपूर्ण अवधि होती है जिसमें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, सामाजिक और व्यवहारात्मक बदलाव आते हैं। उन्होने कहा
अपने गांव में 3 पेड़ लगायेंगे तथा पेड़ो का सुरक्षा करने का प्रयास करेंगे ।जल संरक्षण के लिएअपने गांव में लगाए गएनल जल परियोजना केमरामातीव सुरक्षित संचालन हेतु प्रयास करेंगे ।गांव के प्रत्येक घर मेंकिचन गार्डन कीसुविधा उपलब्ध होइसके लिए सामूहिक प्रयास करने का प्रयास करें ।
प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले निधि कुमारी रिचा कुमारी रिया कुमारी अमृता कुमारी स्नेहा कुमारी पूजा कुमारी राधिका कुमारी बबिता कुमारी रघुवीर कुमार अमरेंद्र कुमार उमेश कुमार दिनेश कुमार ने भीअपना गांव की समस्या को रखा ।
प्रशिक्षण के आयोजन में अभियान कार्य कर्ता गायत्री कुमारी तिलेश्वर कुमार शैलेंद्र कुमार रेणु कुमारी तथा विद्यामती देवी संगीता देवी सोनी देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।