देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में यूथ इनोवेशन एक्सपो का हुआ आयोजन

आर्य समाज के तत्वावधान में कंबल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जहानाबाद। डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद में सोमवार को यूथ इनोवेशन एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित नवाचारों और मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डीएवी जोन-एच के उप प्रक्षेत्रीय पदाधिकारी श्री रामाशीष रॉय, जोन-ई उप प्रक्षेत्रीय पदाधिकारी सुश्री अंजलि, डीएवी पालीगंज की प्राचार्या कुमारी सीमा सिन्हा, समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस, एसएस कॉलेज के प्रोफेसर प्रवीण दीपक, दंत चिकित्सक डॉ. रोहित राज, साईं सेंट्रल के निदेशक अनुभव सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, स्वागत गान और छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक रोल प्ले व मॉडल प्रदर्शन से हुई। अतिथियों ने केमिकल हवन और फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा पर वर्किंग व स्टैटिक मॉडल प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल, जिसमें डॉ. उदय शंकर मिश्र, प्रो. शशिधर गुप्ता, प्रो. प्रवीण दीपक, रोहित कुमार पांडेय, और चंदन कुमार पाठक शामिल थे, ने छात्रों की रचनात्मकता का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर डीएवी जोन एच एआरओ रामाशीष रॉय ने कहा कि यह एक्सपो छात्रों में नवाचार और विज्ञान की भावना को प्रोत्साहित करता है, जिससे वे अपने विचारों को वास्तविकता में बदल सकें। एआरओ जोन-ई सुश्री अंजलि ने भी छात्रों को नवाचार के लिये प्रेरित किया। समाजसेवी निरंजन केशव प्रिंस ने कहा किछात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। शिक्षा का उद्देश्य समाज के लिए उपयोगी व्यक्तित्व का निर्माण करना है। विद्यालय के प्राचार्य के.के. पांडेय ने कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल, जहानाबाद छात्रों को उनकी रचनात्मकता और नवाचार प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान में गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल और खाने के पैकेट वितरित किए गए। इस सामाजिक कार्य को सभी अतिथियों ने सराहा और इसे समाज सेवा के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। छात्रों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा जैसे विभिन्न विषयों पर आधारित वर्किंग और स्टैटिक मॉडल प्रस्तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!