चोरी के तीन बाइक समेत 85 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद


कुर्था (अरवल) पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत कुर्था थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाते हुए 85 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया जबकि चोरी के तीन बाइक को भी कुर्था पुलिस ने बरामद किया है उक्त बातों की जानकारी देते हुए कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष छापामारी अभियान के तहत रविवार की रात कुतुबपूर गाँव से 85 लीटर देशी शराब के साथ दो व्यक्तियों उपेंद्र कुमार पिता दुखन राम व मूनटन कुमार पिता लालमन राम दोनों को कुतुबपुर गाव से गिरफ्तार किया गया है साथ ही इन शराब कारोबारीयो के पास से चोरी के तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. जांच के अनुसार पता चला कि बरामद मोटरसाइकिल दानापुर कांड संख्या 959/24, मसौढ़ी कांड संख्या 844/24, खिजरसराय कांड संख्या 187/23 का है। साथ ही 281/24 के अभियुक्त महेश मांझी जो बिगत कई दिन से फरार चल रहे थे जिसको गिरफ्तार किया गया साथ ही उदय राम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के अलाबे पीएसआई चंद्रदेव महतो, स्वाति उपाध्याय, समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।