बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ‘गिरते लिंगानुपात’ के प्रति जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन ।


जहानाबाद
महिला एवं बाल विकास निगम, जिला प्रशासन जहानाबाद के तत्वाधान में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत जिला में तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 18 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
इस कार्यक्रम के तहत, विभिन्न गांवों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया है, जिसमें कलाकारों ने पीसीपीएनडीटी एक्ट, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, लैंगिक असमानता और समाज में बेटियों के महत्व के विषयों पर प्रकाश डाला है। आज दिनांक 18 दिसंबर को बाल विकास परियोजना मखदुमपुर अंतर्गत मुस्सी, नेर, कोयरिया चातर तथा बाल विकास परियोजना घोषी अंतर्गत साहोबीघा, शाहपुर , भारथू, और बाल विकास परियोजना जहानाबाद ग्रामीण अंतर्गत कल्पा मुसहरी, बाजितपुर, अमैन गांव में तीन दलों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों, आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, सहित ग्रामीणों ने भाग लिया है।