बब्लू मासुमी के नेतृत्व में बडी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो ने जद यु कार्यकर्ता सम्मेलन लिया भाग


जहानाबाद,
अरवल मोड़ पर लगभग पाँच सौ अल्पसंरख्यक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हुआ। जिसका नेतृत्व बब्लू मासूमी जद (यू) लीडर पूर्व अध्यक्ष वक्फ बोर्ड, बिहार एवं शकिल अहमद, अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जहानाबाद ने किया। ये कार्यकर्ता अरवल मोड़ से फिदा हुसैन रोड़ होते हुए स्पोर्टस क्लब ग्राउंड में शिरकत किया। इस जद (यू) कार्यकर्ता सम्मेलन को कामयाब बनाने में मुस्लिम कार्यकर्ताओं का अहम किरदार हुआ, इस सम्मेलन में नसिम अख्तर (पर्वर्दू प्रदेश महासाचिव सह अरवल जिला प्रभारी), शहबाज अहमद (अध्यक्ष काको प्रखण्ड), गुलाम मुर्तजा अंसारी (उपाध्यक्ष जद (यू) जिला जहानाबाद, अरमान गुड्ड्डु (प्रभारी वजीरगंज प्रखण्ड गया), अकील अहमद (जिला कमिटी उपाध्यक्ष), मो० असगर अली, नगर अध्यक्ष मखदुमपूर, मो० अरमान प्रखण्ड अध्यक्ष मखदुमपूर, हाजी समी अहम, सलाहकार अयाज अहमद, मो० अल्यास, मीडीया प्रभारी शामिल हुए।