बंसतपुर गांव के किसान कृष्णा शर्मा के जमीन पर हुआ ,वृक्षारोपण


जहानाबाद
अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ जहानाबाद के द्वारा लगातार187 वें रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद प्रखंड के वसंतपुर गांव में श्री कृष्ण शर्मा के निजी जमीन पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित श्री कृष्ण शर्मा ने वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया पर्यावरण संकट का सामना कर रही है।पर्यावरण को संतुलित करने का एक मात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना है। हर व्यक्ति अगर प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पौधे भी लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प ले ले तो बहुत जल्द ही हम पर्यावरण को संतुलित करने में सफल हो सकते हैं,जिस दिन पौधरोपण आन्दोलन का रुप ले लेगा उस दिन हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बहुत करीब होंगे। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में दो सौ पौधों का रोपण किया गया।जिसमें आम,अमरूद, महोगनी, नींबू, कटहल,एमसॉल इत्यादि के पौधे लगाये गये।
इस पावन अवसर पर गायत्री परिवार के वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला प्रभारी रंगेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी बचन देव कुमार,व्यवस्थापक कौशल कुमार, जिला संयोजक हरीजी, सहायक ट्रस्टी श्यामनारायण कुमार, शिशुपाल सिंह, विनोद कुमार, गोपीकृष्ण,डॉ. रणजीत कुमार भारतीय, खैरा पौधशाला के संचालक सुमन जी उपस्थित थे।