देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
बड़ी मस्जिद के पास बिजली के तारों में घोसले नुमा जला बन रहा है।


जहानाबाद
जहानाबाद के बड़ी मस्जिद के पास के बिजली के पोल एवं बिजली के तारों में घोसले नुमा जला पड़ जाने के बाबजूद बिजली विभाग के कर्मियों को इसकी तनिक भी भनक नहीं लग पाई है। जिससे स्थानीय लोगों की चिंता काफी बढ़ गई। गई है स्थानीय लोग इससे कभी भी बड़ी हादसा होने को लेकर चिंतित हैं और लोगों का कहना है की शहर के बीचों बीच इस तरह बिजली के पोल को लेकर बिजली बिभाग की लापरवाही कहीं से भी ठीक नहीं है। क्योंकि यह थोड़ी से शॉर्ट सर्किट में एक बड़ा हादसा को निमंत्रण दे रहा है।