अंडर-19 स्कूली विद्यालय राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया


जहानाबाद
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन नालंदा के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय अंदर-19 हैंडबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2024 हरनौत लोयोला विद्यालय में आयोजित था| इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य के कुल 24 जिले की टीम भाग ले रहे थे, जहानाबाद जिले की हैंडबॉल टीम अपने तीनों लीग मैच जिसमें नवादा ,गोपालगंज, एवं दरभंगा की टीम को एक तरफ हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया |क्वार्टर फाइनल मैच जहानाबाद बनाम सारण के बीच खेला गया जिसमें जहानाबाद की टीम विजेता रहे और सेमीफाइनल में प्रवेश किया| सेमी फाइनल मैच जहानाबाद बनाम नालंदा मेजबान टीम के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए मैच को अंतिम तक रोमांचक बनाए रखा अंततः जहानाबाद की टीम ने गलती किया और नालंदा की टीम विजई हुई जहानाबाद हैंडबॉल टीम की ओर से अमन कुमार आदित्य कुमार अमरजीत कुमार ने इस प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन किया जिनके बदौलत विद्यालय राज स्तरीय अंदर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता में जहानाबाद की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया आपको बता दे की इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में जिला हैंडबॉल संघ, जहानाबाद के सचिव एवं नेशनल रेफरी आलोक कुमार को सफल आयोजन हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया था जहानाबाद हैंडबॉल टीम की जीत के लिए जिला हैंडबॉल संघ जहानाबाद, के अध्यक्ष डॉ एसके सुनील संरक्षक निरंजन केशव प्रिंस, उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष श्री रंजीत रंजन कोषाध्यक्ष रमेश यादव, समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव वरीय हैंडबॉल खिलाड़ी बालाजी सभी लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दिया।