अमैन में स्कूल भवन तो मखदुमपुर में सामुदायिक भवन को किया जनता को समर्पित किया एरिस्टो के एम डी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबु



अगले एक साल में पंद्रह हजार युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रहे है ,भोला बाबु
रतनी फरीदपुर तथा मखदुमपुर* (जहानाबाद)
नए साल में जिले के विभिन्न प्रखंडों के तीस नए गावों को गोद लेकर एरिस्टो के सीएसआर फंड से वहां का समुचित विकास किया जाएगा। शनिवार को एरिस्टो के सीएसआर फंड से मखदुमपुर में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा की पहल पर तीस लाख की लागत से बनाए गए सामुदायिक भवन व सदर प्रखंड के अमैन में जदयू नेता नरेन्द्र किशोर सिंह की पहल पर नवनिर्मित स्कूल भवन को पूर्व सांसद किंग महेन्द्र के पुण्य स्मृति पर आम पब्लिक को समर्पित किया गया। गौरतलब हो कि एरिस्टो ने पहले ही जिले के सौ गांवों को गोद लेकर वहां बुनियादी व आधारभूत संरचनाओं के विकास के काम को बल दे रहा है। एरिस्टो के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला बाबू ने कहा कि उनकी कंपनी के सीएसआर फंड में पैसे की कोई कमी नहीं है। वे अपने गृह जिले में विकास के कारवां को बिना भेदभाव के लगातार आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होने नए साल में प्रथम चरण में जिले के तीस गावों को एरिस्टो के द्वारा गोद लेने का एलान करते हुए कहा कि गोद लिए जाने वाले हर गावों को ग्रामीण विकास का शानदार मॉडल बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि न सिर्फ भौतिक आधारभूत संरचनाओं का विकास कराएंगे बल्कि वे जहानाबाद जिले के गावों की तस्वीर बदले के लिए स्थाई निदान के सशक्त तौर-तरीकों पर काम करेंगे ताकि इससे आने वाली पीढ़ियों का व्यापक रूप से भला हो सके। श्री शर्मा ने कहा कि जहानाबाद जिले की पूर्व की तमाम सामाजिक समस्याओं की जड़ में कहीं न कहीं आर्थिक कारण महत्वपूर्ण रहे हैं। ऐसे में जिलेवासियों की मूल समस्या के स्थाई निदान की जरूरत है। उन्होने कहा कि सिर्फ आधारभूत भौतिक संरचनाओं के तात्कालिक विकास समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो सकता। जब तक इस पिछड़े जिले की आर्थिक सेहत को बल नहीं मिलता, तब तक समस्या का स्थाई समाधान संभव नहीं है। इसी कोशिश के तहत वे गावों में पहले से ही विकास की सैकड़ों योजनाओं का क्रियान्वन करा रहे हैं। लेकिन अब उन्होने तय किया है कि जिले के गावों में उपलब्ध नई पीढ़ी की प्रतिभा को तरासकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए ताकि गावों में रोजगार की समस्या का निदान हो और लोगों के घरों में आर्थिक सेहत को बल मिल सके। इसी को लेकर कंपनी के सीएसआर फंड से हर ब्लॉक में पहले चरण में एक-एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना कराई जा रही है। एरिस्टों नए साल में जिले के पंद्रह हजार और नए युवाओं को रोजगार देने के लक्ष्य पर काम कर रहा है।
मौके पर प्रोफेसर अरुण कुमार वार्ड पार्षद संगीता कुमारी जितेंद्र शर्मा नीरज कुमार सुमित कुमार नवल किशोर सिंह संजय कुमार जितेंद्र शर्मा रंधीर कुमार गुड्डू ,मनीष कुमार, संटू शर्मा ,राम निवास राय ,बिनोद कुमार समेत लोग मौजूद थे। इसके पूर्व मखदुमपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ।