अभियान संस्थान ने मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का किया आयोजन


जहानाबाद(काको)
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर काको कन्या मध्य विद्यालय में बच्चो के साथ गोष्ठी का आयोजन अभियान संस्था द्वारा किया गया जिसमें84 छात्रों ने भाग लिया ।
गोष्ठी में छात्रों को मानवाधिकार के बारे में बता ते हुए स्वर्ण प्रभात ने कहा कि -10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ की समान्य सभा ने मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा को स्वीकृत और घोषित किया। इस के बाद ही सभा ने सभी सदस्य देशों कहा कि वे इस घोषणा का प्रचार करें और देशों अथवा प्रदेशों की राजनैतिक स्थिति पर आधारित भेदभाव का विचार किये बिना, विशेषतः विद्यालयों और अन्य शिक्षा संस्थाओं में, इसके प्रचार, प्रदर्शन, पठन और व्याख्या का प्रबन्ध करें।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए गायत्री कुमारी ने बताया कि -संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों की जनताओं ने बुनियादी मानव अधिकारों में, मानव व्यक्तित्व के गौरव और योग्यता में और नर-नारियों के समान अधिकारों में अपने विश्वास को अधिकार-पत्र में दहुराया है।
अभियान सचिव चन्द्र भूषण ने अपने ऑन लाईन संबोधन में कहा कि आज 10 दिसम्बर, 2024 को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर हर जिले में इसी प्रकार गोष्ठी का आयोजन कर विश्व शांति स्थापना युद्ध विराम मानवाधिकार की रक्षा तिब्बत की मुक्ति का संकल्प लिया जा रहा है ।
गोष्ठी में अभियान के शैलेन्द्र कुमार तिलेश्वर कुमार रेणु कुमारी संजय मांझी अखिलेश प्रसाद तथा सविता कुमारी ब्यूटी कुमारी रेमा कुमारी सरोजनी कुमारी पलवी कुमारी ने भी अपने अपने विचार रखे ।