आंगनबाड़ी सेविका राधिका देवी ग्राम रतन बीघा ठंड लगने से मृत्यु


श्रद्धांजलि एवं शोक सभा कर शव यात्रा निकाली गइ
काको (जहानाबाद ) राधिका देवी ग्राम रतन बीघा प्रखंड काको उम्र 25 वर्ष को ठंड लगने से मृत्यु हो गई मौत की खबर सुनते हैं भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड रामाधार सिंह ,प्रखंड कमेटी सचिव कामरेड विनोद भारती, किसान सभा के जिला सचिव कांमरेड शौखीन यादव, कामरेड प्रताप दास, फुलेंद्र मांझी, विजेंद्र मांझी सहित दर्जनों नेता उनके गांव पहुंचे विदित हो कि राधिका देवी आंगनवाड़ी सेविका के रूप में कायरत थी साथी वह भाकपा माले के सक्रिय सदस्य थी श्रद्धांजलि व पार्टी का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर दिया गया उसके बाद शव यात्रा निकाला गया जिसमें गांव के सैकड़ो पुरुष महिला शामिल थे नेताओं ने सरकार से मांग किया कि सरकारी नियमानुसार,उनके आश्रित को 10 लाख मुआवजा तथा अनुकंपा पर सरकारी नौकरी देने की मांग किया गया राम उदयकुमार, जिला कार्यालय सचिव