30वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद हरिलाल बाबू


विधायक, पूर्व विधायक सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सदर प्रखंड के मांदिल हाईस्कूल परिसर में किया गया समारोह का आयोजन
जहानाबाद।
पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद स्व. हरिलाल प्रसाद सिन्हा की 30वीं पुण्यतिथि सोमवार को मांदिल हाईस्कूल के प्रांगण में मनाई गई। हाईस्कूल प्रांगण में स्थापित उनकी मूर्ति पर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, गुरुआ विधायक विनय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, पूर्व विधायक डॉ सच्चितानंद यादव सहित कई नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर विधायक सुदय यादव ने कहा कि राजनीति एवं समाजसेवा में उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि स्व. हरिलाल बाबू आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए समाजसेवा के काम को भुलाया नहीं जा सकता है। सैकड़ों युवाओं को राजनीति का ज्ञान सीखाने वाले तथा गरीबों और दलितों को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए उन्होंने हमेशा प्रयास किया। विधायक विनय यादव ने कहा कि वे सदा ही समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की हक के लिए लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए भी समुचित कदम उठाया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई कदम उठाया था। हम सभी को मिलकर उनके कार्याे को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविन्द प्रसाद यादव ने की। वहीं संचालन सुशील कुमार उर्फ सिंटू बाबा ने की। इस मौके पर जिप प्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव,हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिंह , विजय मंडल ,साधु यादव, परमहंस राय, श्याम बिहारी यादव, अशोक वर्मा, सुरेश यादव, डॉ शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव, रामाशीष रंजन, धर्मपाल यादव, गोप जी, अनिल पासवान, पिन्टू कुमार उर्फ छोटू यादव, पप्पू मल्लिक, सतीश देवरिया, मुनिलाल प्रसाद सिन्हा, गयालाल प्रसाद सिन्हा,रामकिशुन प्रसाद,पवन चंद्रवंशी,देवेंद्र चंद्रवंशी,रंजन कुमार, अमरेंद्र कु,अंकित चन्द्रवंशी, मनीष यादव, मनोज यादव, पैक्स अध्यक्ष शैलेश यादव, विक्की यादव, नीरज यादव आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किया।