युवती से छेड़छाड़ मामले में 72 घंटे में कार्रवाई करे पुलिस: जेडीसी


जहानाबाद जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी ने काको रोड पर एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। मंगलवार शाम को एक अज्ञात ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की। युवती को अपनी सुरक्षा के लिए चलते ऑटो से कूदना पड़ा, जिससे वह घायल हो गई। कमिटी ने इस घटना को अत्यंत चिंताजनक बताते हुए इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आमतौर पर महानगरों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन अब इनका हमारे शहर में होना सुरक्षा के प्रति गंभीर सवाल खड़े करता है। इस मामले में त्वरित न्याय होना चाहिए ताकि जनता का पुलिस प्रशासन पर भरोसा कायम रह सके।
कमिटी के अध्यक्ष देवांशु दीपक ने कहा, “हम पुलिस को 72 घंटे का समय दे रहे हैं कि वे दोषियों को गिरफ्तार करें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।”
कमिटी के प्रमुख सदस्य जैसे ब्रजेश कुमार, नवीन शंकर, पंकज कुमार, अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु और चंद्रकेतु ने कहा है कि वे पीड़िता के साथ खड़े हैं और इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कमिटी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट रहें।