यह जनता की जीत है और मैं जनता के लिए काम कारूंगी.- दीपा मांझी


गया।इमामगंज विधानसभा सीट को हम प्रत्याशी दीपा कुमारी ने जीत लिया है। दीपा मांझी की जीत पर उनकी विधायक मां ज्योति देवी ने अपनी बेटी को खुशी के मारे चूम लिया है। हम की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी इमामगंज विधानसभा से जीत चुकी हैं।इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार हम की जीत हुई है। इमामगंज विधानसभा से दो बार खुद जीतन राम मांझी जीत चुके हैं यह तीसरी बार उन्होंने बहू दीपा मांझी को टिकट दिया और वो जीतने में सफल रही है।
दीपा मांझी को 51132 वोट मिले, जबकि निकटतम आरजेडी के प्रतिद्वंदी रोशन मांझी को 45569 वोट मिले हैं,तीसरे स्थान पर जनसुराज के जितेंद्र पासवान रहे हैं,जिन्हें 36458 वोट प्राप्त हुए हैं।हम प्रत्याशी 5563 वोटों से जीतने में सफल रही है। दीपा मांझी ने बताया कि अपनी जीत के लिए वह जनता का आभार जताती है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता में जिन लोगों ने वोट दिया और जिन लोगों ने नहीं वोट दिया, वे सभी के लिए काम करेंगी।बधाई देने वाले मे सबसे पहले केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन,हम के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी,रोमीत कुमार,हम के वरिष्ठ नेता एवं एनडीए के लोग ने बधाई दी है।