विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए किया गया रवाना ।


जहानाबाद
उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि जागरूकता रथ का परिचालन जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में किया जा रहा है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए एक– एक वाहन रवाना किया गया है, जो आज से प्रारंभ होकर दिनांक 28 नवंबर, 2024 तक गांव-गांव में जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने तथा अन्य जानकारी उपलब्ध करायेगी।
जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2024 के बारे में जानकारी दिया जायेगा ।विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत दिनांक 02 एवं 03 नवंबर, 2024 को विशेष अभियान दिवस आयोजित कर नये मतदाताओं का नाम जोड़ा गया तथा दिनांक 23 एवं 24 नवंबर, 2024 को पुनः विशेष अभियान दिवस आयोजित कर नवमतदाताओं का नाम जोड़ा जाएगा और संशोधित करने के साथ साथ मृत मतदाताओं का नाम डिलीट किया जाएगा। दिनांक 24 दिसंबर, 2024 को मतदाता सूची में दावे आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।