उबेर ग्राम में हुआ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन


घोषी (जहानाबाद)
घोषी थाना क्षेत्र के ऊबेर ग्राम में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले स्व. मोही सिंह दंगल प्रतियोगिता सह मेला का आयोजन लव पहलवान एवं साकेत रौशन के द्वारा किया गया। जिसमें बिहार केसरी शिव पहलवान कैमूर एवं पूर्व बिहार केसरी विजय पहलवान पटना के बीच रोमांचक दंगल देखने को मिला, जो बराबरी पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि शेखर महेश यादव, जयराम पहलवान, पूर्व मुखिया सच्चिदानंद यादव के द्वारा विजेता एवं उपविजेता पहलवानों को शील्ड एवं नगद धनराशि प्रदान किया गया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को खेल से जोड़ने का सराहनीय पहल है। युवा खेल में सहभागिता कर अपना कैरियर भी इस क्षेत्र में बना सकते हैं। इस तरह के आयोजन से समाज में सामुदायिकता बढ़ती है। कार्यक्रम का संचालन कुश कुमार एवं ब्रजभूषण कुमार ने किया।