देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
ठाकुरवाली छठ पूजन स्थल पर हुआ भाष्कर महोत्सव का आयोजन


जहानाबाद
छठ महापर्व के अवसर पर संध्या-काल डूबते सूर्य को जल अर्पित करने के समय जहानाबाद मुख्यालय के ठाकुरवाडी घाट के पास जिला प्रशासन के द्वारा भाष्कर महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला के प्रसिद्ध लोक गायक विश्वजीत अलबेला ,अरविंद कुमार आंजाश, गौतम परासर , राधे श्याम जी ,सुबोध कुमार का जोडी ने एक से बढ़कर एक छठ गीत का प्रस्तुति किया । इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता शिल्पी आंनद सहीत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।