सज धज कर तैयार हुए छठ घाट


सभी घाटों पर कराई गई बैरिकेडिंग, मुस्तैयत रहेगी पुलिस
रिपोर्ट, संजय सोनार
कुर्था (अरवल) लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के के सभी घाटों को सजा दिया गया है। चारों तरफ घाट के डिजाइनिंग लैंडिंग बल्ब से सजाया गया है देखने में ऐसा लग रहा है कि दुल्हन की तरह छठ घाट लग रहे हैं छठ गीतों से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है। सभी घाटों समितियों की ओर से व्यवस्था काफी की गई है। इसके साथ प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।घाटों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जा चुकी है। छठ के गीतों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है गांव से घर तक छठ मईया के गीत सुनाई दे रहे है। सभी घाटों पर कंट्रोल रूम रहेंगे कार्यरत छठ में लगने वाले मेले के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर छठ घाटों के खतरे के निशान की मापी कर हर जगह निशान लगाया गया है।इसके साथ ही बैरिकेडिंग की गई है।वहीं सभी घाटों पर सादे लिबास में चारों तरफ पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहेंगे।जहां माइकिंग के द्वारा लोगों से लगातार सतर्कता बरतने के लिए प्रशासन की टीम अनुरोध करेगी। डीएम ने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह के अफवाह की सूचना हो तो प्रशासन को दे ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।