देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
शुभ विवाह





जहानाबाद के समाजिक आंदोलन से जुडे , हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र कुमार सिंह कि भतीजी तथा जहानाबाद व्यवहार न्यायालय में अपर लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार सिंह कि पुत्री कि शादी आज दिनांक 24 नवम्बर 24 को जहानाबाद के सुप्रसिद्ध होटल राज दरबार में सम्पन्न हुआ ।
*कल्पा निवासी अपर लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार सिंह के पुत्री का तिलक दिनांक 20/11/24 को पुनपुन के मंगलम मैरिज हॉल में हुआ था*
आज शादी समारोह में जहानाबाद में जिला जज रहे वर्तमान में सिवान के जिला जज डा राकेश कुमार सिंह सहीत बडी संख्या में शहर के गणमान्य लोगो के उपस्थित में थे ।
*संतोष श्रीवास्तव,जहानाबाद