देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़
सारस्वत कर्मयोगी सम्मान 2024 से सम्मानित हुए साहित्यकार सत्येन्द्र


गया । आचार्यकुल द्वारा आयोजित बोधि ट्री स्कूल श्रीपुर बोधगया में 23 एवं 24 नवम्बर को द्विदिवसीय आचार्य कुल सम्मेलन में बिहार महाराष्ट्र , गुजरात , छत्तीसगढ़ , उत्तरप्रदेश , मध्यप्रदेश दिल्ली आदि राज्यों के आचार्यकुल शामिल हुए । सम्मेलन में आचार्यकुल के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र द्वारा गांधी , विनोवा ,जयप्रकाश के विचारों में शिक्षा , चिकित्सा ,कृषि , पर्यावरण ,जल संरक्षण , भूदान , ग्रामदान ग्रामदान गोपालन ,चरित्र निर्माण , नैतिकता आदि के क्षेत्र में योगदान के लिए जहानाबाद के साहित्यकार व इतिहासकार सत्येन्द्र कुमार पाठक को सारस्वत कर्मयोगी सम्मान व024 से सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोशिएशन के महासचिव कुमुद रंजन सिंह आदि शामिल थे ।