देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन, 2024

जहानाबाद प्रेस दिवस पर जिले के सभी पत्रकारों को सम्मानित किए गए।*
जहानाबाद
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के आवास  को- ऑपरेटिव बैंक परिसर में 16 नवंबर 2024 को एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन  वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार शर्मा   ने किया जबकि  संचालन वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव ने किया ।


         यह कार्यक्रम मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया! समारोह का मुख्य आयोजन सभी पत्रकार एक जगह होकर अपने अपने विचार को रखे, जिसमें प्रमुख पत्रकार, संपादक, और मीडिया से जुड़े अन्य लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस स्वतंत्रता और जिम्मेदार पत्रकारिता के महत्व पर विचार-विमर्श से हुई।  जिसमें उन्होंने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए इसकी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रेस दिवस हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता का संकल्प लेने का अवसर प्रदान करता है।

इस अवसर पटना ईशान इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक    डॉ अरविंद कुमार  , शिक्षाविद डॉ एसके सुनील, समाज सेवी राजकिशोर शर्मा,   पर विभिन्न श्रेणियों  में उत्कृष्ट पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें से  डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए युवा पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एक विशेष सत्र रखा गया, जिसमें विशेषज्ञों ने फेक न्यूज़, प्रेस की नैतिकता और डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों पर चर्चा की। इस दौरान उभरते पत्रकारों को प्रेरित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव साझा किए। ईश अवसर पर जिले के काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए – मुकेश कुमार , संजय अनुराग , अमरनाथ शर्मा, राकेश कुमार,राजीव विमल, वरुण कुमार,संतोष शर्मा,अनिल गुप्ता,राहुल समीरा,अनिल गुप्ता,दिनेश कुमार,चन्दन कुमार , मोजकर्म हाशमी, विक्रमादित्य, पवन कुमार, शिवा केशरी, कौशलेंद जी, एवं अन्य लोग शामिल हुए
सम्मान समारोह ने प्रेस की स्वतंत्रता, जिम्मेदारी और महत्व पर गहन विचार-विमर्श का अवसर प्रदान किया और इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!