देशबिहारराज्यलोकल न्यूज़

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बच्चों से संबंधित अधिनियम एवं नियमावली की जानकारी हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

जहानाबाद   
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में एक दिवसीय संवेदीकरण -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।
जिला बाल संरक्षण इकाई, जहानाबाद द्वारा बच्चों से संबंधित अधिनियम एवं नियमावली, किशोर न्याय अधिनियम, 2015 यथा संशोधित 2021, बिहार किशोर न्याय (बाल देखरेख एवं संरक्षण) नियमावली, 2017, लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम, 2012 (पास्को)  तथा बाल श्रम अधिनियम, 1986 यथा संशोधित 2016 के विभिन्न विषयों पर सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्षों के लिए एक दिवसीय संवेदीकरण -सह- उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यशाला में उपस्थित सभी से अनुरोध किया  कि बच्चों से संबंधित अधिनियमों एवं नियमावली की प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि बच्चों से संबंधित आने वाले मामलों में उचित न्याय हो सके।
उक्त कार्याशाला का उद्घाटन श्री अरविंद प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक एवं श्री धनन्जय कुमार उप विकास आयुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें श्री संजीव कुमार पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती माला कुमारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं  सदस्य, जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कर्मी, ‘‘नन्हे कदम’’ विशिष्ट दत्तकग्रहण संस्थान, जहानाबाद की समन्वयक एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा सेन्टर डायरेक्ट, जन साहस, तटवासी समाज न्यास्, ग्राम स्वराज समिति (एनजीओ)  के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। उक्त कार्यशाला मुख्यस्त्रो व्यक्ति के रूप में  राकेश कुमार (यूनिसेफ) द्वारा सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्षों को उक्त सभी अधिनियमों एवं नियमावली के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!