प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ० श्री कृष्ण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा का हुआ शिलान्यास।


जहानाबाद
स्थानीय एस.एस. कॉलेज के परिसर में भारतीय स्वतंत्रता समर के महान योद्धा व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ० श्रीकृष्ण सिंह जी की आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास हुलासगंज मठ के मठाधीश स्वनामधन्य स्वामी हरेरामाचार्य जी महाराज के द्वारा संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि एस.एस.कॉलेज के मुख्य भवन का शिलान्यास प्रथम मुख्यमंत्री डॉ० श्रीकृष्ण सिंह जी के कर-कमलों से ही वर्ष 1955 में हुआ था। प्राचार्य प्रो० डॉ० कृष्णानंद ने बताया कि हमारे महाविद्यालय की स्थापना में श्री बाबू की उच्च प्रेरणा भी निहित थी। महाविद्यालय की स्थापना के लिए संकल्पित श्री शत्रुघ्न शरण सिंह को ‘बिहार केसरी’ का स्नेह ,समर्थन और वरदहस्त प्राप्त था। इस अवसर पर काफी संख्या में गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मौके पर उपस्थित प्रख्यात चिकित्सक प्रो०( डॉ०) गिरिजेश कुमार ने कहा कि आधुनिक बिहार के निर्माता श्री बाबू विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे। उनकी आदमकद प्रतिमा हम-सब के लिए प्रेरणा का प्रचंड स्रोत होगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने श्री बाबू को महान विभूति बताया, जो अपने कुशल प्रशासनिक क्षमता , बिहार के तीव्र सामाजिक और आर्थिक विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका श्रीमती इन्दु कश्यप, प्रतिभा पल्लवन शैक्षणिक समुह के निदेशक डॉ० अभिराम सिंह, रामकृष्ण परमहंस विद्यालय के निदेशक भोला जी, सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर शर्मा , मार्केडेय कुमार आजाद,रंजीत रंजन,पम्पी शर्मा , देवेन्द्र नाथ शर्मा, श्रीकांत शर्मा आदि शामिल रहे।