पंचायत स्तर पर परिवार नियोजन पुरुष पखवाड़ा का संयुक्त रूप से किया गया उद्घाटन ।


मखदुमपुर( जहानाबाद)
सिविल सर्जन देवेंद्र प्रसाद, मखदुमपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सरपंच गनौरी पासवान जी के द्वारा संयुक्त रूप से परिवार नियोजन पुरुष पखवाड़ा का उद्घाटन किया गया ।
यह कैंप धराऊत पंचायत के महादलित टोला के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया ।
इस कैंप में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक परिवार नियोजन काउंसलर पीसीआई एवं पिरामल के जिला प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।
इस कैंप में धराऊत पंचायत के सभी आशा आंगनबाड़ी सेविका एवं जीविका के कम्युनिटी मोबिलाइजर भाग लिया ।
कैंप में सिविल सर्जन महोदय के द्वारा सभी पुरुषों से आग्रह किया गया कि वह बढ़ चढ़कर पुरुष नसबंदी में भाग ले तब हम ज्यादा से ज्यादा इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना सहयोग दें सकेंगे । सरपंच महोदय के द्वारा भी सभी आए हुए समुदाय के लोग से निवेदन किया गया की धराऊत पंचायत एक अग्रणी पंचायत के रूप में हो और ज्यादा से ज्यादा पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण यहां से कराया जाए ।
कैंप में कंडोम, प्रतिदिन खाई जाने वाली गर्भनिरोधक गोली और छाया एवं अंतरा, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली आदि की व्यवस्था भी की गई थी जो निशुल्क सभी महिलाओं के लिए उपलब्ध था ।