पैक्स निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आहुत किया गया संयुक्त पत्रकार सम्मेलन, स्वतंत्र ,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी निर्वाचन संपन्न करना है प्राथमिकता


जहानाबाद
जहानाबाद जिला में तीन चरणों में पैक्स निर्वाचन, 2024 संपन्न होने हैं। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा नियमसम्मत, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन करने हेतु विभिन्न निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 23 नवंबर 2024 को पैक्स निर्वाचन, 2024, के मद्देनजर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त पत्रकार सम्मेलन का आयोजन समाहरणालय सभागार में अपराह्न 02:00बजे किया गया।
प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि जहानाबाद जिले में प्रथम चरण जहानाबाद सदर प्रखंड एवं काको प्रखंड में चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है, प्रथम चरण का मतदान दिनांक 26 नवम्बर, 2024 को है तथा मतगणना दिनांक 27 नवम्बर, 2024 को है। प्रथम चरण में कुल 27562 मतदाता है। दोनों प्रखंडों में एक-एक वज्रगृह एवं 01 मतगणना केन्द्र निर्धारित किया गया है। जहानाबाद सदर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, जहानाबाद श्री अनिल मिस्त्री है तथा काको प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, काको श्री लोक प्रकाश है।
जहानाबाद प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए संविरोध 10, कोरम पुरा नहीं 01 पैक्स (सुरंगापुर भवानीचक) है, निर्विरोध 02 पैक्स है तथा प्राधिकार द्वारा 01 पैक्स कल्पा को चुनाव स्थागित किया गया है। जहानाबाद प्रखंड में कुल 21 मतदान केन्द्र है और 12085 मतदाता है, कुल 78 अभ्यर्थी है, जिसमें 53 पुरूष एवं 25 महिला है।
जहानाबाद प्रखंड अंतर्गत कुल 04 सेक्टर है, 15 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र एवं 06 संवेदनशील मतदान केन्द्र है।
जबकि काको प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए संविरोध 11, सभी पैक्स कोरम पुरा कर रहा है, निर्विरोध 02 पैक्स है तथा प्राधिकार द्वारा 03 पैक्स उत्तर सेरथु, पैक्स, बरावॉ पैक्स एवं बढ़ौना पैक्स को चुनाव स्थागित किया गया है। काको प्रखंड में कुल 30 मतदान केन्द्र है और 15477 मतदाता है, कुल 134 अभ्यर्थी है, जिसमें 134 पुरूष एवं 695 महिला है।
काको प्रखंड में कुल 04 सेक्टर है, 26 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र एवं 04 संवेदनशील मतदान केन्द्र है।
पत्रकार सम्मेलन के साथ अपनी बात रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द प्रताप सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि जिला में स्वतंत्र ,निष्पक्ष ,पारदर्शी पैक्स निर्वाचन संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। निर्वाचन प्राधिकार से प्राप्त निर्देशो के आलोक में गड़बड़ी एवं अशांति फैलाने वाले तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई के साथ-साथ सीसीए के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।